इजिप्ट की पौराणिक कथाओं के मुताबिक Osiris का मतलब होता है- पुनर्जन्म. खास बात ये है कि सुदूर समुद्र में बुरी तरह घायल इंडियन नेवी ऑफिसर अभिलाष टॉमी को Osiris नाम के ही फ्रांसीसी नाव से सोमवार को बचाया गया. मंगलवार को उन्हेंएम्सटर्डम नाम के छोटे से आइलैंड पर लाया गया. उनके साथ रेस्क्यू किए गए आयरलैंड के एक नाविक भी यहां पहुंचे हैं. मेडिकल जांच के बाद तय किया जाएगा कि उन्हें कहां ले जाना है.
नेवी ऑफिसर अभिलाष के बचाव अभियान में 4 देशों ने सहयोग किया. वे थुरिया नाम के नाव से अकेले ही रेस में हिस्सा ले रहे थे. अभिलाष के बचाव के लिए भारत, मॉरीशस, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभियान चलाया गया था.
दक्षिणी हिंद महासागर में आए तूफान में फंसने के बाद कमांडर अभिलाष टॉमी की याट क्षतिग्रस्त हो गई थी और वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनकी पीठ में काफी चोट लगी थी. रविवार को इंडियन नेवी के P8I एयरक्राफ्ट ने अभिलाष के लोकेशन को ट्रेस किया था. उनकी याट की फोटो भी सामने आई थी.