राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. इंदु बाला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व कॉलेजों में इसे लागू किए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा यह देश को एक सूत्र में बांधने का माध्यम है। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का बोध कराती है। इस मौके पर स्लोगन राइ¨टग, पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में इंदु बाला ने प्रथम, नेहा, रिम्मी और अंजलि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज व प्रोफेसर सुशील सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्ब में भी एनएसएस दिवस पर कार्यक्रम हुए। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने रैली निकाली और एनएसएस सहित स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया।