राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है. दो दिन पहले झमाझम बारिश हुई. बीते 24 घंटों में तेज धूप खिली रही, और मंगलवार को भी मौसम साफ है. आसमान पर हल्के बादलों की मौजूदगी के चलते बीच-बीच में मौसम सुहावना हो जाता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 23 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा.