Home Bhopal Special ‘चित्रकूट में मोबाइल बनाने की करते हैं बात, अमेठी में पतली पिन...

‘चित्रकूट में मोबाइल बनाने की करते हैं बात, अमेठी में पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए’…..

12
0
SHARE

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चित्रकूट में मोबाइल बनाने वाले बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जोरदार पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि चित्रकूट में मोबाइल बनाने की बात करने वाले राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए हैं.

राहुल गांधी ने चित्रकूट में मंच से कहा था कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं कि कोई चीन का युवा मोबाइल से सेल्फी ले और फोन के पीछे देखकर सोचे कि ये चित्रकूट जगह कहां है, जहां ये फोन बना है, कांग्रेस अध्यक्षव के इस बयान पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर निशाना साधा है.

विंध्य दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रीवा में रोड शो पर निकले हैं, कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को शाहपुर में पहली सभा को संबोधित किया. कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. आज की अंतिम सभा त्योंथर विधानसभा के चुनारी गांव में होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here