Home स्पोर्ट्स IndvsBan: जडेजा ने मैदान पर फिर दिखाई चीते जैसी फुर्ती, दंग रह...

IndvsBan: जडेजा ने मैदान पर फिर दिखाई चीते जैसी फुर्ती, दंग रह गया बल्लेबाज!….

12
0
SHARE

दुबई में जारी एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला पहली ही पारी से बेहद रोमांचक हो गया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 100 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली। लेकिन भारत ने वापसी करते हुए 5 बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसमें मिथुन का विकेट सबसे शानदार रहा जिसमें रवींद्र जडेजा ने अपली बेहतरीन फील्डिंग का कमाल दिखाया।

28वें ओवर की आखिरी बॉल पर लिटन दास शॉल खेला और नॉनस्ट्राइक पर खड़े मिथुन रन के लिए दौड़ गए। लेकिन जडेजा ने चीते सी फुरती दिखाते हुए डाइोव मारकर बॉल रोकी और मिथुन को छकाते हुए नॉनस्ट्राइक पर बॉल फेंक दी। तब तक मिथुन दूसरी और पहुंच गए थे और चहल ने आसानी से बेल्स उड़ा दीं। रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टीम के बेस्ट फील्डर क्यों कहलाते हैं।गौरतलब है कि टॉस हारकर बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने धमाकेदार शुरुआत की। 120 रन के स्कोर पर उनका पहला विकेट मेहदी हसन के रूप में गिरा। इसके बाद टीम को लगातार झटके लगे और चार और विकेट गिर गए। हालांकि लिटन दास ने आतिशी पारी खेलते हुए 121 रन बनाए। उन्हें कुलदीप ने स्टंप आइट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here