श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) शुक्रवार को साथियों की आठ राइफल और विधायक की पिस्टल लेकर फरार हो गया। वह श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज अहमद मीर के आवास पर तैनात था। घटना के वक्त एजाज अपने विधानसभा क्षेत्र वाछी के दौरे पर थे। पुलिस ने एसपीओ को पकड़ने के लिए दो लाख के इनाम का ऐलान किया है।
हथियारों के साथ भागे आदिल बशीर के आतंकियों से जुड़ने का शक है। वह शोपियां इलाके का रहने वाला है। एसपीओ को पकड़ने के लिए डीजीपी दिलबाग सिंह ने कश्मीर घाटी में अलर्ट जारी किया है। पुलिस विधायक के अन्य सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।
आदिल पिछले साल मार्च में विधायक एजाज के साथ बतौर अंगरक्षक अटैच हुआ था। बताया जा रहा है कि एसपीओ रात आठ बजे एक ऑटो में बैठकर भागा, तब एजाज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।इससे पहले मार्च 2015 में भी पीडीपी सरकार में तत्कालीन मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी के श्रीनगर स्थित मकान से सुरक्षाकर्मी नसीर पंडित दो राइफलों के साथ फरार हुआ था। बाद में वह आतंकी वसीम मल्ला के साथ मारा गया।