भोपाल. केंद्र सरकार के भारत-माला प्रोजेक्ट के तहत मप्र में प्रस्तावित भोपाल-इंदौर 6-लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और सर्विस लेन के साथ नए भोपाल बायपास के निर्माण को शनिवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है।भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे कांडला, अहमदाबाद, गोधरा, दाहोद, इंदौर, देवास, भोपाल होते हुए जबलपुर को जोड़ेगा। इसे इकॉनोमिक कॉरीडोर बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही निवाड़ी को नया जिला बनाने का भी प्रस्ताव कैबिनेट में एक्स एजेंडे के रूप में रखा जा सकता है। कैबिनेट में कुल 45 बिंदु चर्चा के लिए आ रहे हैं। इसमें पन्ना और रायसेन में नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने समेत भिंड व कटनी में नए आईटीआई खोले जाएंगे। इसी के साथ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र के लिए सीहोर रोड पर 25 एकड़ जमीन मुफ्त देने मुद्दा भी कैबिनेट में आएगा।