बता दें कि सुलभ शौचालय के इंचार्ज बिजेन्द्र यादव की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान सुशील के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर रखा था, लेकिन उसके खास लोगों और आरोपी की पत्नी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया था. कुछ दिन पहले आरोपी ने किसी दूसरे मोबाइल नम्बर से अपने खास व्यक्ति को फोन करके हालचाल पूछा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए आरोपी को देर रात पंजाब के लुधियाना गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी.