सेना के जवानों ने लोगों को हथियारों के बारे में जानकारी भी दी. इसी कड़ी में शुक्रवार को सेंट एडवर्ड स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने सेना के साथ अन्नाडेल गोल्फ कोर्स में सर्जिकल स्ट्राइक की. सर्जिकल स्ट्राइक में शिमला के मुख्य स्कूल्स के लगभग 500 छात्रों और आम जनता ने हिस्सा लिया जिसमें पाइप बैंड डिस्पले, हथियार डिस्पले और सैनिकों द्वारा किए गये कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.
विद्यार्थियों को हिमाचल के शूरवीरों एवं सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर फिल्में भी दिखाई गयीं. उत्साहित युवा कार्यक्रम में सेल्फी लेते भी नजर आए. यह सभी स्कूली छात्रों के लिए कभी न भुलने वाला अनुभव था और उनके द्वारा कहा गया कि हमें भारतीय सेना के जवानों पर गर्व है.
29 सितम्बर 2016 भारतीय सेना के लिए सुनहरा दिन था, क्योंकि इस दिन सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में ज्यादा तादात में आतंकवादियों को मार गिराया था. सर्जिकल स्ट्राइक एक अविस्मरणीय सफलता थी जिसमें अपनी सेना को सुरक्षित रखते हुए 45 आतंकवादियों एवं 09 सेवारत पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों के द्वारा ऊरी सैक्टर में हमला किया गया था.