Home धर्म/ज्योतिष कांच का ज्योतिष में किस ग्रह से क्या है संबंध?….

कांच का ज्योतिष में किस ग्रह से क्या है संबंध?….

41
0
SHARE

कांच मुख्य रूप से शुक्र से संबंध रखता है. लेकिन इसके अलग-अलग रंग इसको अन्य ग्रहों से भी जोड़ते हैं. इसके अंदर के रंग इसके प्रभाव में अंतर पैदा करते हैं. कांच जितना ही ज्यादा पारदर्शी होगा उतना ही ज्यादा शुक्र के निकट होगा. कांच की वस्तुओं का प्रयोग शुक्र पर सीधा असर डालता है.

– घर में कांच की वस्तुओं का प्रयोग कम करना चाहिए.

– अन्यथा रिश्ते संवेदनशील हो जाते हैं.

– कांच की मेज अक्सर रिश्तों में बिखराव देती है.

– कांच के बर्तन जीवन में आनंद की मात्रा कम कर देते हैं.

– घर में कांच की चीज़ों का प्रयोग आवश्यकतानुसार ही करें.

– जरूरत से ज्यादा कभी कांच का इस्तेमाल ना करें.

आईने के प्रयोग के बारे में किन बातों का ध्यान रखें?

– आईना जीवन की हर चीज़ को दुगना कर देता है.

– साथ ही साथ स्वयं की स्थिति भी दिखाता है.

– घर में आईने के प्रयोग में हमेशा सावधानी रखें.

– आईने को हमेशा साफ सुथरा रखें.

– घर में ज्यादा आईने न लगाएं.

– जहां भी आईना लगाएं वहां प्रकाश की व्यवस्था जरूर करें.

– सोने के कमरे में आईना पैरों की तरफ न लगाएं.

– टूटा हुआ आईना कभी भी घर में न रखें.

कांच से जुड़ी हुईं विशेष बातें क्या हैं?

– घर में कांच के दरवाज़े और खिड़कियां पारदर्शी न हों.

– ये अगर धुंधली हों तो उत्तम होगा.

– अगर स्वप्न में कांच दिखे तो नए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है.

– अगर कांच टूटता हुआ दिखे तो रिश्ते टूट सकते हैं.

– या स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकता है.

– जहां तक संभव हो कांच की चीजें उपहार में देने से बचें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here