Home वीडियो/ जोक्स कुत्ते का शिकार करने आया था भूखा तेंदुआ….

कुत्ते का शिकार करने आया था भूखा तेंदुआ….

88
0
SHARE

तेंदुए को सबसे खतरनाक माना जाता है. उसका एक हमला जान ले लेता है. कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जहां तेंदुए की जंग कई जानवरों से होती है और जानवर कैसे अपनी जान बचाते हैं. अधिकतर तेंदुआ ही जंग जीतता है. एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तेंदुए की जंग कुत्ते से हुई. जहां कुत्ते ने तेंदुए के पसीने निकाल दिए. वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. कुत्ते ने भौक-भौक कर तेंदुए को भगा दिया. कुत्ते ने बड़ी ही समझदार तरीके से अपनी जान बचाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ये वीडियो राजस्थान के जयपुर के झलाना सफारी पार्क (Jhalana Safari Park) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर कुत्ता लेटा हुआ है वहीं जंगल से तेंदुआ आता है और उसे सूंघने लगता है, कुत्ता उठते ही जोर-जोर से भौकने लगता है. जिसके बाद तेंदुआ सहम जाता है और वापस लौट जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here