सभी को लगता है कि पुलिस हमेशा सख्त पेश आती है. लेकिन एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने कुछ ऐसा किया. जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. लखनऊ में बीते शनिवार तड़के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से 38 साल के विवेक की मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. लेकिन वहीं Telangana के पुलिस कॉन्स्टेबल ने कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिय पर हो रही है. रोती बच्ची को गोद में लेकर चुप कराकर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया.
आईपीएस ऑफिसर रेमा राजेश्वरी ने एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल गोद में बच्ची को लेकर बैठा है और उसे चुप करा रहा है. पहली नजर में आपको लगेगा कि वो इन्हीं की बच्ची होगी. लेकिन पीछे की कहानी दिल को छू लेने वाली है.
हेड कॉन्स्टेबल ऑफिसर मुजीब-उर-रहमान की ड्यूटी महबूबनगर के बॉयज जूनियर कॉलेज में थी. जहां SCTPC exam चल रहा था. परीक्षा देने वहां एक महिला पहुंची थी. बच्चे के साथ परीक्षा देना काफी मुश्किल था, ऐसे में मुजीब ने महिला की मदद की. उन्होंने बच्ची को संभाला और महिला ने एग्जाम हॉल में परीक्षा दी. ट्विटर पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ‘इंसानियत अभी भी जिंदा है.’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘पुलिस की जॉब वाकई काफी कठिन होती है. इन्होंने जो किया वो सम्मान लायक है.’ एक यूजर ने लिखा- ‘मैं भी पुलिस कॉप की बेटी हूं. पूरी जिंदगी लोगों को यही बताती आ रही हूं कि पुलिस वाले डंडे ही नहीं मारते.’ सोशल मीडिया पर मुजीब की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.