2 अक्टूबर मंगलवार एक बहुत ख़ास दिन बन गया है. महिलाएं दो तरह के व्रत करेंगी. एक लक्ष्मी जी का व्रत और दूसरा जीवित्पुत्रिका व्रत करेंगे. लक्ष्मी जी धन की वर्षा करेंगी. महालक्ष्मी व्रत का समापन हो रहा है. पिछले 14 दिनों से महिलाएं ये व्रत कर रही थीं. मंगलवार को यह लक्ष्मी व्रत पूजा खत्म हो रही है. धन, दौलत, गाड़ी, अच्छे मकान के लिए माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना था ताकि नौकरी या व्यापार में भी खूब तरक्की मिलेगा. जो लोग पिछले 14 दिन से लक्ष्मी जी की व्रत पूजा नहीं कर पाए, वह भी मंगलवार को ख़ास लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं. मंगलवार की शाम आर्दा नक्षत्र की आश्विन मास की अष्टमी है. ख़ास भोग लगाकर धूप या अगरबत्ती की सुगंध से माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करें.
हर राशि को ख़ास भोग और धूप-अगरबत्ती जलानी है
माँ लक्ष्मी जाते जाते प्रसन्न होकर खूब धन-दौलत, गाड़ी, अच्छा मकान देंगी. एक ख़ास सुगन्धित धूप जलाएंगे
लक्ष्मी जी को ख़ास पुए का भोग लगाएंगे
लाल फूल से लक्ष्मी जी की पूजा करेंगे
ख़ास भोग लगाकर धूप बनाकर जलाएंगे
धूप जलाकर लक्ष्मी जी को दिखाएँगे
मंत्र पढ़ेंगे — ॐ महा लक्ष्म्यै नमः
ख़ास नारियल के लड्डू का भोग लगाएंगे
नारियल, घी, और चीनी से बनाएंगे
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे
ढेर सारा धन आता रहेगा.
राशि अनुसार मालामाल होने और ख़ास लाभ के लिए धूप या अगरबत्ती जलाएं
मेष- परिवार में प्यार और सबकी आयु बढ़ाएगा -धन आएगा
लक्ष्मी जी के पास लोबान की धूप सूखी चन्दन मिलाकर जलाएं
लडडू का भोग लगाएं
वृष- मनचाहा वाहन और घर मिलेगा
लक्ष्मी जी पास चंदन की धूप जलाएं –रसगुल्ला चढ़ाएं
मिथुन- घर में सभी को मन की शान्ति और धन मिलेगा
लक्ष्मी जी के पास गुग्गल की धूप या अगरबत्ती जलाएं -पेठा चढ़ाएं
कर्क- धन आएगा और सभी को रोगों और शत्रु से मुक्ति मिलेगी
लक्ष्मी जी के पास पर घी का दीपक मोगरा धूप जलाएं –मालपुआ चढ़ाएं
सिंह- नौकरी में प्रोमोशन और सैलरी बढ़ेगी
लक्ष्मी जी पास चंदन की धूप जलाएं -गुड़ चढ़ाएं
कन्या- धन -व्यापार में तरक्की और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी
लक्ष्मी जी के पास दूप में में कपूर मिलाकर जलाएं –पिस्ता बर्फी चढ़ाएं
तुला — नयी नौकरी और धन से तरक्की मिलेगी
लक्ष्मी जी के पास गुलाब की अगरबत्ती या धूप जलाएं –रस मलाई चढ़ाएं
वृश्चिक– काम में ख्याति और लम्बी आयु मिलेगी
लक्ष्मी जी के पास चमेली की धूप जलाएं और साबूदाने की खीर चढ़ाएं
धनु —- मकान, गाड़ी और प्रेम का सुख मिलेगा
लक्ष्मी जी के पास पर चन्दन की धूप जलाएं और लड्डू चढ़ाएं
मकर- विदेश जा सकेंगे ,धन मिलेगा
लक्ष्मी के पास गुग्गल में छोटी इलायची कूटकर मिलाकर जलाएं -दूध की दलिया चढ़ाएं
कुम्भ- पति पत्नी का धन से भाग्योदय और संतान सुख मिलेगा
लक्ष्मी जी के पास चमेली तेल मिलाकर धूप जलाएं, पेड़ा चढ़ाएं
मीन — धन आएगा और सभी रोगों और शत्रु से मुक्ति मिलेगी
लक्ष्मी जी पास पर चन्दन की धूप जलाएं –दूध केला चढ़ाएं