टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में नीलू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन हो गया है। शो की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर नीरू के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा, ‘जब तुम अचानक ही चली गई हो तो मैं हमारी पुरानी बातों को याद कर रही हूं। तुम्हारी फेवरेट गोल्ड ज्वैलरी, तुम्हारे 2 बच्चों के बारे में। मैं तुम्हारी आवाज में वो गर्व महसूस कर सकती हूं। काश तुम अपनी बेटी और परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पातीं। काश मैं तुमसे उस दिन और बातें कर पाती।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘नीरू पिछले 4 दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। मंगलवार सुबह वे बाथरूम में गिर गईं। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।’बता दें, ‘ये है मोहब्ब्तें’ में नीरू, रमन और इशिता के घर में नौकरानी के रोल में थीं। सीरियल की शुरूआत से ही नीरू इसका हिस्सा रही थीं। उनके 2 बेटे और 1 बेटी हैं।