Home हिमाचल प्रदेश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह रिज़ मैदान में….

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह रिज़ मैदान में….

7
0
SHARE
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर समारोह का आयोजन रिज मैदान शिमला में 2 अक्तूबर, 2018 को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री ऐतिहासिक रिज मैदान से नशाखोरी के विरूद्ध दौड़ पर स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को प्रातः 10 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को शास्त्री चौक शिमला में उनकी 115वीं जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 10.30 बजे राज्य संग्रहालय चौड़ा मैदान शिमला में महात्मा गांधी पर पहचान सूचक एवं गैलरी का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर महात्मा गांधी पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
इससे पूर्व, प्रातः 8 बजे मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री सहित संजौली चौक पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे।
दोपहर 12.30 बजे केन्द्रीय तिब्तियन स्कूल छोटा शिमला में मण्डी मित्र मण्डल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here