इस कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद तार घर के समीप पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके आलावा नगर निगम के महापौर उप महापौर सहित स्कूली बच्चों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि गांधी जी के जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता है. केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया है जिसके तहत हिमाचल नशा मुक्ति और स्वच्छता के तहत कार्यक्रम चलाये गए हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाया था और स्वच्छता को लेकर सन्देश दिया लेकिन उसके बाद इस पर काम नहीं किया और पीएम मोदी ने स्वच्छता को एक आन्दोलन का रूप लिया और गांधी जी के इस सन्देश को आगे बढ़ा रहे हैं.