ऊना : बाल विकास परियोजना ऊना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं के पांच तथा सहायिकाओं के 12 रिक्त पद भरे जाने हैं। नौ अक्टूबर तक आवेदन जमा होंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना हरीश कुमार मिश्रा ने बताया नगर परिषद ऊना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र प्रेम नगर, केंद्र-दो जमा सात ऊना, ग्राम पंचायत बसाल के आंगनबाड़ी केंद्र कोटला खुर्द लोहार मुहल्ला बसाल, ग्राम पंचायत कुरियाला के कुरियाला और ग्राम पंचायत सनोली के आंगनबाड़ी केंद्र सनोली-दो में कार्यकर्ता के पदों को भरा जाना है।ग्राम पंचायत अपर देहलां की हरिजन बस्ती देहलां, अपर देहलां-दो, नगर परिषद ऊना के आंगनबाड़ी केंद्र फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्राम पंचायत बडसाला के बडसाला, ग्राम पंचायत लोअर बसाल के लोअर बसाल, ग्राम पंचायत रामपुर के रामपुर-एक, ग्राम पंचायत जनकौर के बारसडा, ग्राम पंचायत नंगड़ा के बाहती मुहल्ला नंगड़ा चार, ग्राम पंचायत चताड़ा के चताड़ा महादेव, ग्राम पंचायत नारी के धदियाल तथा ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा के आंगनबाड़ी केंद्र रक्कड़ तथा टब्बा लोहार मोहल्ला में सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं।