Home खाना- खज़ाना होल व्हीट केक रेसिपी….

होल व्हीट केक रेसिपी….

12
0
SHARE

होल व्हीट केक रेसिपी : यह एक स्वादिष्ट, थोड़ा हेल्दी और सबका पसंदीदा केक है। वैसे भी केक हर किसी का फेवरेट होता है। बर्थडे, सालगिरह या अन्य किसी खास मौके को केक ही स्पेशल बनाता है और यह नट्स से भरपूर होल व्हीट के रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी। इसे बनाना आसान है, तो जब भी मौका मिले इस टेस्टी केक को अपने बच्चों को जरूर बनाकर खिलाएं।

होल व्हीट केक रेसिपी: इस केक में गेंहू के आटे, गुड़ और क्रंची वॉलनट का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से यह केक इतना टेस्टी बनता है।

होल व्हीट केक की सामग्री

  • 350 F- 180 C ओवन तापमान
  • केक 8 इंच गोलाकार टिन
  • 1 कप गेंहू का आटा
  • 1 कप गुड़ की शक्कर
  • 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/3 कप तेल
  • 2 अंडे
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 टी स्पून बादाम एसेंस
  • 1/2 कप अखरोट, टुकड़ों में कटा हुआ
  • एक बाउल में आटा, गुड़, बेकिंग पाउडर, तेल और अंडे डालकर अच्छे से फेंटे।
  • 2.इसमें पानी और बादाम एसेंस डाले। इसे स्मूद होने तक फेंटे। इसमें अखरोट डालकर मिक्स करें।
  • 3.अब इस मिश्रण को टिन में डाले और प्रीहीट ओवन में 35 से 40 मिनट के लिए बेक करें। केक में चाकू डालकर चेक करें अगर वो एकदम साफ निकलकर आए तो समझिए केक तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here