मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर जिले के गोपालपुर में रेल मार्ग का शिलान्यास करेंगे आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी-इंदौर रेल मार्ग को औद्योगिक कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जायेगा। इस रेल मार्ग से रेहटी, नसरुल्लागंज, खातेगाँव और कन्नौद क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी तथा रोज़गार के नये अवसर पैदा होंगे। गुरुवार 4 अक्टूबर को 3260 करोड़ लागत के इस रेल मार्ग का शिलान्यास किया जायेगा।
श्री चौहान ने मंगलवार को देर शाम सीहोर जिले में बुधनी-बरखेड़ा रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 26.5 किलोमीटर की इस तीसरी रेल लाइन का निर्माण रेल विकास निगम द्वारा दिसम्बर-2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। करीब 992 करोड़ लागत की इस रेल लाइन के निर्माण के लिये वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की स्वीकृतियाँ प्राप्त हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने बुधनी में 27 करोड़ की लागत से निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय का लोकार्पण तथा ग्राम जोशीपुर में नर्मदा तट पर 9.16 करोड़ लागत के घाट का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के जनरल मैनेजर श्री अजय विजयवर्गीय उपस्थित थे।