ऊना : विधानसभा जन प्रशासन समिति के सभापति एवं विधायक राकेश पठानिया ने ऊना में नशे के अवैध कारोबार तथा खनन की अवैज्ञानिक एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। कहा अवैध खनन में बड़े पैमाने पर जेसीबी, पॉकलैंड, टिप्पर इत्यादि इस्तेमाल हो रहे हैं। अधिकारी महज ट्रैक्टरों को जब्त करने या मजदूरों को पकड़ने तक ही सीमित न रहें। जिला में खनन गतिविधियों के दौरान डं¨पग होना गलत है। अधिकारी डं¨पग रेत को नष्ट करने में लोक निर्माण विभाग का सहयोग लें। इसे पंचायतों को उपलब्ध करवाएं। ताकि इसे मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास कार्यो में इस्तेमाल किया जा सके।
राकेश पठानिया ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में समिति के सदस्य विधायक डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल, इंद्रदत्त लखनपाल, जिया लाल, पवन नैयर और परमजीत भी मौजूद रहे। पठानिया ने कहा सड़क पर दोपहिया वाहन दुर्घटनाएं चिंताजनक हैं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने पर जोर दिया जाए। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाए जाएं।