Home राष्ट्रीय मोदी अजमेर में वसुंधरा की गौरव यात्रा के समापन में शामिल होंगे….

मोदी अजमेर में वसुंधरा की गौरव यात्रा के समापन में शामिल होंगे….

13
0
SHARE

मध्यप्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन में शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महीनेभर में तीसरी बार मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इंदौर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

राहुल गांधी शनिवार को मुरैना पहुंचकर एकता परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जबलपुर जाकर उमा घाट पर नर्मदा की पूजा-आरती करेंगे। शहर में उनका सात किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। राहुल के आने से पहले बैनर-पोस्टर्स में उन्हें अब नर्मदा भक्त बताया गया है। कांग्रेस नेताओं ने पहले भोपाल में उनके शिव भक्त और चित्रकूट में राम भक्त होने के पोस्टर लगवाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here