जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चेकपोस्ट भी तैयार कर लिए हैं. जिले की हर सड़क पर नाकाबंदी रहेगी. इस बार कुल्लू पुलिस छह जगहों पर नाकाबंदी के लिए पुलिस जवानों को तैनात करेगी, जिनमें दिन-रात पुलिस के जवान चौकसी करेंगे.
कुल्लू में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जाएगी. बता दें कि रामशीला, हाथीथान, बजौरा, भुंतर, कटौला और गड़सा रोड पर पुलिस के नाके रहेंगे. मणिकर्ण और मनाली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग भुंतर में होगी. वहीं, दूसरी चेकिंग हाथीथान के पास होगी.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव में सिक्योरिटी के लिहाज से पुलिस विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की नजर उन रास्तों पर भी रहेगी, जहां से दशहरा उत्सव के दौरान चरस माफिया पैदल चरस की खेप को लाने की कोशिश अकसर करते हैं.