दरअसल ऊना में चंडीगढ़-धर्मशाला रोड पर एक पुल की रेलिंग पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखे गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी के तेवर तीखे हो गए हैं और उन्होंने इसे कांग्रेस की साजिश बताया है.पार्टी ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.बता दें कि इससे पहले ऐसे मामले, सोलन, सिरमौर और शिमला में देखने को मिले थे.