साजिद खान के कारनामे जब सोशल मीडिया पर लोगों ने पढ़े तो सभी का खून खौल गया. लोग उन्हें ट्विटर, फेसबुक पर जमकर लताड़ रहे हैं. ऐसे में अक्षय कुमार ने हाउसफुल 4 की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है. बता दें, इस फिल्म को साजिद खान ही डायरेक्ट कर रहे हैं.कहना गलत नहीं होगा की इस वक्त ये अक्षय का काफी बड़ा कदम है. अक्षय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
बता दें, इससे पहले ट्विंकल खन्ना ने भी ट्विटर पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया पर कई महिलाओं की आपबीती पढ़कर हैरान हूं. इन्हें किन हालातों से गुज़रना पड़ा है. हाउसफुल की पूरी टीम को इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाना चाहिए. इस मुद्दे को ऐसे छोड़ना सही नहीं होगा.