मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां ओक-ओवर में गुजरात के एक शिष्टमण्डल ने गृह मंत्री प्रदीप सीं जाडेजा की अध्यक्षता में मुलाकात की। उनके साथ फतेहपुर की सांसद देवसी, विधायक नीमा आचार्य, सीमा मोहिली व जगदीश पंचाल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुजरात के गृह मंत्री, सांसद तथा विधायकों को हिमाचली टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
गुजरात के इस शिष्टमण्डल ने मुख्यमंत्री को ‘ए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पुस्तिका भेंट की जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की गुजरात में निर्माणाधीन प्रतिमा के बारे में उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्तूबर, 2018 को करेंगे।