Home ऑटोमोबाइल 125cc वाली Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar लॉन्च!…

125cc वाली Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar लॉन्च!…

13
0
SHARE

Bajaj Pulsar NS125 को पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत PLN 7,999 (लगभग 1.59 लाख रुपये) (एक्स-शोरूम) रखी है. उम्मीद है कि नई Pulsar NS125 को अगले साल भारत में 60,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उतारा जा सकता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में Honda CB Shine SP और Hero Glamour जैसी बाइक्स से रहेगा.

इस छोटे और किफायती पल्सर को अगले साल किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है. भारत में आने के बाद नई बाइक बाजार में मौजूद Pulsar NS135 को रिप्लेस करेगी.

डिजाइन और स्टाइल के मामले में नई Bajaj Pulsar NS125, NS135 की ही तरह है. दोनों के हेडलैम्प, फ्यूल टैंक और बाकी बॉडी पैनल्स एक दूसरे से मैच करते हैं.

नई Pulsar NS125 में  124.4cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 12 bhp का पावर और 11 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस फ्यूल इंजेक्टेड इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

 इस नई मोटरसाइकल में स्प्लिट स्टेप-अप सीटिंग लेआउट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. तुलनात्मक तौर पर देखें तो NS135 में कंफर्ट को ध्यान में रखकर सिंगल सीट दिया जाता है. ब्रेक्रिंग के लिए नई Pulsar NS125 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. ब्रेकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here