Home राष्ट्रीय पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने की...

पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने की बसपा नेता के बेटे के खिलाफ कार्रवाई….

17
0
SHARE

साउथ दिल्ली स्थित फाइव स्टार होटल हयात रीजेंसी में पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद ही आरके पुरम पुलिस ने कार्रवाई की। आरोप है कि आशीष ने खुलेआम पिस्तौल लहराई और लेडीज टॉयलेट में घुसने की कोशिश की। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर वीडियो वायरल नहीं होता, तो शायद मामला इतना नहीं बढ़ता। घटना 13 अक्टूबर की है। वीडियो को आरोपी की बीएमडब्ल्यू में बैठी एक महिला ने बनाया था। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित और होटल स्टाफ का बयान लिया। आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लखनऊ में दबिश दे रही है।

वायरल वीडियो में हयात होटल के मेन गेट पर गुलाबी रंग की पैंट और काले रंग की शर्ट पहने आरोपी आशीष पांडे हाथ में पिस्टल लिए साफ नजर आता है। यह वीडियो एक मिनट चौदह सेकंड का है। पीड़ित गौरव और होटल की ओर से शिकायत नहीं देने की वजह से यह मामला तीन दिन तक दबा रहा। आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लखनऊ में दबिश दे रही है।

पीड़ित गौरव दिल्ली के पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे हैं। गौरव के मुताबिक, “मैं अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गया था। इसके बाद अचानक मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। मैं उसे वॉशरूम ले गया। फिर वहीं गेट पर इंतजार करने लगा। इसके बाद तीन महिलाएं वॉशरूम में गईं और मेरे दोस्त को गालियां देने लगीं।”

“मैंने होटल के कर्मचारियों से भी मदद करने को कहा। उन्होंने हमारी मदद की। फिर हमने चुपचाप वहां से डेस्क पर लौटने और खाने खत्म करने का फैसला किया। इस बीच मेरी दोस्त रोने लगी और फिर हमने होटल छोड़ने का फैसला किया। हम जैसे ही बाहर निकले वे लोग हमारा इंतजार कर रहे थे। गुलाबी पैंट पहने हुए एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा। उसके हाथ में पिस्तौल थी। मेरी दोस्त ने गोली नहीं चलाने की अपील की। उसके साथ की लड़कियों ने मेरे दोस्त को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. जिससे वह काफी डर गई और रोने लगी।”

होटल हयात में असिस्टेंट सिक्योरटी मैनेजर सावन कुमार ने बताया कि तड़के 3.40 पर उसके पास कॉल आया। उसे बताया गया पी लेवल गेस्ट एलीवेटर एरिया के पास एक गेस्ट मेल लेडीज वॉशरूम में घुस गया है। यह पता चलते ही सावन लेडी गार्ड आशा के साथ मौके पर पहुंचा, जहां आशीष बाथरूम के बाहर खड़ा था। वहां पर दो ग्रुप के बीच कहासुनी हो रही थीं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। बहसबाजी के बीच दोनों ग्रुप मेन पोर्च में आ गए। वे गाड़ी का इंतजार करने लगे। होटल का ड्राइवर यूपी नंबर 32 जेआर 0900 बीएमडब्लयू कार बेसमेंट पार्किंग से मेन पोर्च पर लेकर आ गया। तीन महिलाएं कार में बैठ गईं। कपल और इस कार मालिक के बीच बात गर्मागर्मी तक पहुंच गई। तभी बीएमडब्लयू कार का मालिक गाड़ी के अंदर से पिस्टल निकल लाया। पिस्टल का रौब झाड़ते हुए आरोपी कपल के साथ गाली गलौच कर उन्हें मारने की धमकी देने पर उतर आया। वहां मौजूद होटल स्टाफ ने मामले में बीच बचाव किया, जिसके बाद आरोपी कार में बैठ वहां से निकल गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देने पर होटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए आपका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाए?

होटल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मेहमानों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस मामले को हमने काफी गंभीरता से लिया है। इसके बाद से हम लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। मामले की जांच में प्रबंधन पुलिस की हर संभव मदद के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here