Home मध्य प्रदेश गुरुद्वारा में इस डर से राहुल गांधी ने नहीं डाले दान पेटी...

गुरुद्वारा में इस डर से राहुल गांधी ने नहीं डाले दान पेटी में पैसे, सिंधिया ने दिलाई याद….

11
0
SHARE
सिंधिया ने राहुल को इशारों ही इशारों में आचार संहिता की याद दिलाई और उन्हें दानपेटी में पैसे देने से रोक दिया. जिसके बाद राहुल ने नोट वापस जेब में रख लिया. आचार संहिता का डर नेताओं में आजकल देखने को मिल रहा है. जिसकी एक बानगी देखने को मिली मंगलवार को ग्वालियर में. जहां राहुल गांधी आचार संहिता के डर से गुरुद्वारे में दान नहीं कर पाए. मंगलवार को गुरुद्वारे में राहुल गांधी मत्था टेकने आए थे. जहां खिंचा गया यह फोटो काफी वायरल हो रहा है. वे यहां करीब 10 मिनट तक रहे. इससे पहले राहुल ने सोमवार को दतिया में पीताम्बरा पीठ, ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना और मोती मस्जिद में इबादत भी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here