Home Una Special जिलास्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऊना व हमीरपुर की...

जिलास्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऊना व हमीरपुर की होगी भिड़ंत….

15
0
SHARE

ऊना : जिलास्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अब मेजबान ऊना व हमीरपुर की टीमों के बीच संतोषगढ़ में शनिवार को भिड़ंत होगी। इससे पहले तीन दिवसीय सेमीफाइनल मैच के अंतिम रोज वीरवार को यहां ऊना ने कांगड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है। वहीं हमीरपुर ने सोलन पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की की है। संतोषगढ़ के पीसीपीए मैदान पर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कांगड़ा की टीम ने पहली पारी में 84.2 ओवर खेल सभी विकेट के नुकसान पर 246 रन जोड़े थे। जवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऊना की टीम ने 122.2 ओवर खेलते हुए सभी विकेट के नुकसान पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में ऊना की ओर से बल्लेबाज नितिन शर्मा ने धुआंधार शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन का योगदान दिया। वहीं अर्धशतकीय पारियों से अंकित कलसी ने 76, अंकुश बैंस ने 55 तथा पृथ्वी राज 50 रन बनाकर कांगड़ा के गेंदबाजों की खूब बखियां उधेड़ी। गेंदबाजी में कांगड़ा के पंकज व अंकुश ने दो-दो तथा अर्पित ने एक विकेट हासिल किया। मैच में वापसी के लिए कांगड़ा की दूसरी पारी भी सहायक सिद्ध न हो सकी। तीसरे एवं मैच के अंतिम रोज होने के चलते टीम दो विकेट के नुकसान पर 27.2 ओवर में 193 रन जोड़ पाई। मैच में कांगड़ा की ओर से सिद्धांत ने शतक जड़ा तो सिद्धार्थ ने 77 रन का योगदान दिया। जबकि तीन दिनों तक चले मैच में निर्णायक दल ने ऊना को पहली पारी के आधार एवं मैच में अव्वल प्रदर्शन के चलते तीन अंक दिए वहीं कांगड़ा को एक अंक से संतुष्ट रहना पड़ा। जिसके बलबूते ऊना ने फाइनल मैच के लिए क्वालिफाइ किया है।

ऊना के इंदिरा मैदान पर सोलन व हमीरपुर के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी कांटेदार टक्कर हुई। मैच में पहली पारी में सोलन ने यहां 280 रन जोड़े थे। वहीं हमीरपुर ने बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवा 323 रन बनाए। इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी सोलन की टीम ने 46.1 ओवर खेलते हुए 312 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से प्रशांत चोपड़ा ने सर्वाधिक 142 तथा शुभम ने 48 व करुण ने 45 रन का सहयोग टीम को दिया। हमीरपुर के गेंदबाज अश्वनी कुमार ने सर्वाधिक छह व विनय मैहता ने तीन विकेट हासिल किए।दूसरी पारी खेलते हुए हमीरपुर ने 48 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज आतिश ने सर्वाधिक 83 व शौर्य ने 58 रन का नाबाद योगदान दिया। सोलन की ओर से हिमांशु ने दो विकेट हासिल किए। जबकि मैच में हमीरपुर चार विकेट से विजेता बना। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अब संतोषगढ़ के पीसीपीए मैदान पर 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here