Home हिमाचल प्रदेश झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट….

झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट….

12
0
SHARE
झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक जे.आर. कटवाल के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की तथा उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की मांगों को ध्यान से सुना तथा सभी उचित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
झण्डूता भाजपा मण्डल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में  51000 रुपये का अशंदान भी दिया।
मुख्यमंत्री ने राहत कोष में दिए अशंदान के लिए प्रतिनिधिमण्डल का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस अशंदान से जरूरतमंद लोगों को मुश्किल समय में सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here