Home राष्ट्रीय यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का निधन…

यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का निधन…

13
0
SHARE

लंबे समय से बीमार चल रहे यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का निधन हो गया है। कई दिनों से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती एनडी तिवारी ने गुरूवार को आखिरी सांस ली। वो 92 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे। वो 3 बार यूपी के सीएम रहे , उत्तराखंड के सीएम भी वो बने और बतौर आंध्र प्रदेश गवर्नर भी उन्होने जिम्मेदारी संभाली। उनके निधन के बाद अब उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है। वही दिन भर की एक और बड़ी ख़बर देखें तो पांच सितारा होटल के बाहर गन लहराने वाले बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे ने पटियाला कोर्ट के समक्ष समर्पण कर दिया। दिल्ली पुलिस ने उसके लिए चार दिन का रिमांड मांगा लेकिन कोर्ट ने एक दिन का रिमांड दिया। सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा- पुलिस आरोपी को लखनऊ भी लेकर जाना चाहती है। उसकी पिस्टल भी बरामद करनी है। समर्पण से पहले आशीष ने एक वीडियो कर जारी कर सफाई पेश की। दूसरी तरफ, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दो अहम मुद्दों पर राय दी।नागपुर में संघ के विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अहम बात कहीं। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े विवाद पर कहा- वहां ये परंपरा (महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी) लंबे समय से है और इसका पालन भी किया जाता रहा है। जिन लोगों ने इसके खिलाफ याचिका दायर की है वो मंदिर नहीं जाते होंगे। महिलाओं का एक बड़ा वर्ग भी इसका पालन करता है। उनकी भावनाओं पर विचार नहीं किया गया। वहीं, अयोध्या विवाद पर भागवत ने कहा- राम जन्मभूमि के लिए स्थान का निर्धारण अब तक नहीं किया गया है। जबकि इस बात के प्रमाण मिल चुके हैं कि वहां पर मंदिर ही था। अगर राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होता तो मंदिर काफी पहले बन गया होता। हम चाहते हैं कि सरकार मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here