Home धर्म/ज्योतिष पापांकुशा एकादशी का महत्व और पूजा विधि….

पापांकुशा एकादशी का महत्व और पूजा विधि….

7
0
SHARE

व्रतों में प्रमुख व्रत नवरात्रि, पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी के होते हैं. इसमें भी सबसे बड़ा व्रत एकादशी का माना जाता है. चंद्रमा की स्थिति के कारण व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब और अच्छी होती है.

ऐसी दशा में एकादशी व्रत से चंद्रमा के हर खराब प्रभाव को रोका जा सकता है. यहां तक कि ग्रहों के असर को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है, क्योंकि एकादशी व्रत का सीधा प्रभाव मन और शरीर दोनों पर पड़ता है. इसके अलावा एकादशी के व्रत से पापों से भी मुक्ति मिलती है.

वैसे तो हर एकादशी अपने आप में महत्वपूर्ण है, लेकिन पापांकुशा एकादशी स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी लाभ पंहुचाती है.

-इस एकादशी पर भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की उपासना होती है.

– पापांकुशा एकादशी के व्रत से मन शुद्ध होता है.

– व्यक्ति के पापों का प्रायश्चित होता है.

– साथ ही माता, पिता और मित्र की पीढ़ियों को भी पापों से मुक्ति मिलती है.

पापांकुशा एकादशी पर भगवान पद्मनाभ की पूजा कैसे करें?

 – आज प्रातः काल या सायं काल श्री हरि के पद्मनाभ स्वरूप का पूजन करें.

– मस्तक पर सफ़ेद चंदन या गोपी चंदन लगाकर पूजन करें.

– इनको पंचामृत, पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें.

– चाहें तो एक वेला उपवास रखकर एक वेला पूर्ण सात्विक आहार ग्रहण करें.

– शाम को आहार ग्रहण करने के पहले उपासना और आरती जरूर करें.

– आज के दिन ऋतुफल और अन्न का दान करना भी विशेष शुभ होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here