Home हिमाचल प्रदेश CM ने की हिमाचल प्रदेश अर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के 27वें वार्षिक सम्मेलन की...

CM ने की हिमाचल प्रदेश अर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के 27वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता…

14
0
SHARE
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं मण्डी में आयोजित हिमाचल प्रदेश अर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के 27वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्ष्ता करते हुए कहा कि राज्य के अर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ प्रदेश वासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में जहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक होती हैं वहां आर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ की भूमिका और अधिक बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रसास है कि प्रदेश में अधिक से अधिक ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाएं ताकि लोगों को दुर्घटना की स्थिति में तुरन्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रदेशवासियों के प्रति उनके घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की बचनवद्धता को दोहराते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ कर रही है। प्रदेश में इस क्षेत्र के लिए वर्तमान वितीय वर्ष में 2302 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया ह,ै जो विगत वित्तीय वर्ष के 1720 करोड़ रूपये से 582 करोड़ रुपये अधिक है ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में आई.जी.एम.सी. शिमला सहित 6 मेडिकल कॉलेज, डॉ. राजेन्द्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज, टांडा, डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज मण्डी, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चम्बा, डॉ. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर कार्यरत है, जो बेहतर चिकित्सक प्रदान कर राज्य में स्वास्थ सेवाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं।
स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में उच्च स्तरीय सेवाएं देने तथा पेश आने वाली समस्याओं में सुधार के लिए ऐसे अधिवेशन नितांत आवश्यक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अधिवेशन में हुई चर्चा तथा मंथन से ऑर्थो के क्ष्ेत्र में साकारात्मक व आशातीत परिणाम सामने आयेगें। उन्हांने कहा कि ऑर्थो के क्षेत्र में आई नवीनतम तकनीक से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. मुकुन्द लाल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गण मान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा हिमाचल प्रदेश अर्थोपेडिक्स एसोसियशन द्वारा किये जा रहे कार्यो बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह, विधायक नाचन क्षेत्र विनोद कुमार, विधायक करसोग क्षेत्र हीरा लाल, विधायक सरकाघाट क्षेत्र कर्नल इन्द्र सिंह, विधायक सुन्दरनगर क्षेत्र राकेश जम्वाल, विधायक जोगिन्द्रनगर क्षेत्र प्रकाश राणा, विधायक बंजार क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, मिल्क फैड के अध्यक्ष, अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर व पुलिस अधीक्षक गुरूदेव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here