ऊना। औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी के तहत ट्रैक्टर का कलपुर्जे बनाने वाले एक उद्योग में आग लग गई। आगजनी में उद्योग का लगभग बीस हजार का नुकसान हुआ है। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग टाहलीवाल प्रभारी जयपाल ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह लगभग पौने आठ बजे उद्योग में आग लगने की सूचना मिलने पर सुभाष चंद, अवतार सिंह, अमित ठाकुर, मोहन लाल व राम कुमार ने मौके पर पहुंच कर उद्योग के अंदर वाले हिस्से में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब बीस हजार का नुकसान हुआ है एवं उद्योग में आग को फैलने से रोक दिया गया।