राजधानी में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. भोपाल में पेट्रोल के दाम 84.63₹/लीटर और डीजल के दाम 76.34₹/लीटर हुआ है, तो वहीं एक्स्ट्रा प्रीमियम के दाम 87.40₹/लीटर हो गये हैं. इससे पहले भोपाल में पेट्रोल 84.94₹/लीटर, डीजल 76.62₹/लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम 87.71₹/लीटर कीमतों पर बिक रहा था.
इसके अलावा ग्वालियर में आज पेट्रोल का दाम घटकर 84.46₹/लीटर, डीजल का दाम 76.19₹/लीटर, तो एक्स्ट्रा प्रीमियम का दाम 87.24₹/लीटर हो गया है. जबकि पहले ग्वालियर में पेट्रोल 84.95 ₹/लीटर, डीजल 76.64 ₹/लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम 87.74 ₹/ कीमतों पर बिक रहा था. वहीं जबलपुर में पेट्रोल का दाम 84.80₹/लीटर है, तो डीजल का दाम 76.53₹/लीटर है.
अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. जहां सभी शहरों के कुछ कोड दिये गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं.