दशहरे पर रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर दिनों दिन शारदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए है, हर दिन फिल्म की कमाई लगातार बढ़ी है. चार दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. फिल्म के बजट के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन जबरदस्त है. वीकेंड के साथ-साथ इस फिल्म को दशहरे की छुट्टी का भी फायदा मिला है.
शानदार ओपेनिंग के बाद इस फिल्म ने चौथे दिन 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जो कि हर दिन होने वाली कमाई में सबसे ज्यादा है. फिल्म ने चार दिनों में 45.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैआपको बता दें कि ये फिल्म ‘मध्य प्रदेश’ में सिनेमा स्ट्राइक के कारण रिलीज नहीं हुई है. साफ है कि फिल्म इस राज्य में भी रिलीज होती तो कलेक्शन इससे भी बेहतर होता. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े ट्वीट के जरिए साझा किए हैं.
फिल्म की पूरी टीम इस शानदार कमाई से काफी खुश है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी शानदार बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है और कमाई के आंकड़े बताते हैं कि ये फिल्म दर्शकों को भी पसंद आ रही है.
ये कमाई इस लिहाज से भी अच्छी मानी जा रही है क्योंकि इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ भी रिलीज हुई है. समीक्षकों ने इस फिल्म को बहुत ही खराब बताया है. आपको बता दें कि ‘बधाई हो’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है. इसमें आयुष्मान और सान्या के साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी मुख्य किरदार में हैं.