किसी भी लड़की की पर्सनैलिटी उसके बालों पर डिपेंड करती है. इसीलिए सभी लड़कियां अपने बालों को लंबा घना और चमकदार बनाना चाहती हैं. बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां कई प्रकार के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं, पर कोई फायदा नहीं होता है. अगर आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो हेयर प्रोडक्ट्स की जगह कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके बाल जल्दी लंबे हो जायेंगे.
सामग्री- एक चम्मच- नारियल का तेल, एक चम्मच- ऑलिव ऑयल, एक चम्मच- शहद, एक अंडा इन सभी चीजों को एक कटोरे में डाल कर अच्छे से मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में साफ पानी से अपने बालों को धोएं.
एक चम्मच- आंवले का रस, एक चम्मच- शिकाकाई पाउडर, दो चम्मच- नारियल तेल इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर अच्छे से उबालें. जब यह ठंडा हो जाए तो रात में सोने से पहले इसे अपनी बालों की जड़ों में लगाकर छोड़ दें. सुबह उठने पर अपने बालों को हर्बल शैंपू से धोएं. ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी और आपके बाल लंबे और चमकदार हो जाएंगे.