बुधवार सुबह ही आलोक वर्मा की ओर से वकील गोपाल शंकरनारायणन ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने 29 अक्टूबर को सुनवाई करने का आदेश दिया. आलोक वर्मा ने सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी है.
आपको बता दें कि कल रात केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को पद से हटा दिया था. राकेश अस्थाना सीबीआई रिश्वत कांड के आरोपी हैं. मंगलवार ही दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्थाना की याचिका पर सुनवाई करते हुए 29 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. इसी मामले में सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को कल पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिनों की हिरासत में भेज दिया था.