Home हिमाचल प्रदेश द शिमला को-ऑपरेटिव बैंक कर्मियों को दिवाली का तोहफा..

द शिमला को-ऑपरेटिव बैंक कर्मियों को दिवाली का तोहफा..

10
0
SHARE

द शिमला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक कर्मियों को बैंक प्रबंधन दीवाली का तोहफा दिया है। दिवाली पर बैंक कर्मियों को कर्मचारियों को 15 प्रतिशत की दर से डीए की बकाया राशि वर्ष 2017-18 का बोनस /एक्सग्रेशिया दिया जाएगा।

यह निर्णय मंगलवार को दि शिमला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक शिमला के निदेशक मंडल की बैठक में बैंक अध्यक्ष एके वशिष्ट की अध्यक्षता में लिए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य निर्णय और 30-9-2017 व 30-9-2018 की वित्तिय स्थिति की समीक्षा की गई और निणर्य लिया गया कि बैंक ग्राहकोंं को आधा प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिवाली तक नए खाते खोलने पर दिया जाएगा।

वहीं बैंक एनपीए की भी समीक्षा की गई तथा रिकवरी को बढ़ावा देने तथा बैंक का डिपोजिट बढ़ाने के लिए बैंक कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मदन लाल जोशी उपाध्यक्ष, बीसी भेतान, रत्न चंद शर्मा, दीपक शर्मा, सतीश शर्मा, शशि शिरशुव, कर्ण नंदा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके शर्मा सहित निदेशकोंं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here