Home स्पोर्ट्स IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हुआ...

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हुआ टाई…

13
0
SHARE

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला टाई पर छूटा है. भारतीय क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट पर 321 रन ही बना सकी. कोहली की कप्तानी में भारत का यह पहला मैच टाई हुआ है.

लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और क्रिज पर सेट बल्लेबाज शाई होप मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए. आखिरी गेंद पर विंडीज को जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन होप ने उमेश यादव की गेंद पर डीप पॉइंट पर चौका मार कर मैच को टाई करा दिया. होप ने 134 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली.

होप के अलावा शेमरोन हेटमायेर (94) ने भी शानदार पारी खेली और वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा. इन दोनों की पारी एक तरह से कोहली की नाबाद 157 रनों की पारी पर भारी पड़ गई. इस मुकाबले में कोहली ने इस मैच में दो इतिहास रचे हैं. कप्तानी में पहला टाई मैच उनके हिस्से आया तो वहीं वह वनडे में सबसे तेजी से 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. इन दोनों मामलों में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. कोहली की शतकीय पारी के अलावा अंबाती रायडू की 73 रनों की पारी के दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम एक समय 78 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. जिसमें केरन पावेल ने 18 रन, चंद्रपॉल हेमराज ने 32 रन और मार्लन सैमुएल्स ने 13 रन बनाए थे. सैमुएल्स और हेमराज को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया तो वहीं पावेल, मोहम्मद शमी की गेंद पर विंडीज के पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

इसके बाद होप और हेटमायेर ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और तेजी से रन बनाते रहे. दोनों ने चौथे विकेट लिए 143 रनों की साझेदारी की. हेटमायेर शतक के करीब थे, लेकिन उनके आक्रामक अंदाज ने ही उन्हें शतक से दूर कर दिया. युजवेंद्र चहल की गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर कोहली के हाथों में जा समाई. हेटमायेर का विकेट 221 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने अपनी पारी में 64 गेंदें खेली जिनमें से सात पर छक्के तो चार पर चौके लगाए.

हैटमायर के आउट होने के बाद एक समय ऐसा लगा कि विंडीज मैच पर से पकड़ खो देगी, लेकिन होप ने उसकी उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि दूसरे छोर से होप को किसी बल्लेबाज का मजबूत साथ नहीं मिला. आखिर में रोवमैन पावेल ने 18 रन, कप्तान जेसन होल्डर ने 12 रन और एशले नर्स 5 रन पवेलियन लौट गए, लेकिन होप एक छोड़ रक टिके हुए थे जिन्होंने मैच को आखिरी ओवर में ले गए.

इससे पहले, कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (4) और शिखर धवन (29) 40 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट ली. यहां से कोहली और रायडू ने 139 रनों की साझेदारी की. रायडू अच्छा खेल रहे थे, लेकिन वह नर्स की धीमी गेंद पर चूक गए और स्लोग स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए. अपनी 73 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाने वाले रायडू का विकेट 179 रनों पर गिरा.

महेंद्र सिंह धोनी (20) अपने खराब फॉर्म को इस मैच में भी दूर नहीं कर सके. डेब्यू कर रहे ओबेड मैक्कोय ने उन्हें बोल्ड कर भारत को 222 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया.

यहां से कोहली ने एक छोर से रन बनाना चालू रखा, लेकिन दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (17) 248 के कुल स्कोर पर मार्लन सैमुएल्स की गेंद पर एलबीडबल्यू करार दे दिए गए. रविंद्र जडेजा ने 13 रनों का योगदान दिया. वह 307 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. विंडीज के लिए नर्स और मैक्कोय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. कैमरन रोच और सैमुएल्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here