Home राष्ट्रीय PM नरेन्द्र मोदी को मिला सियोल पीस प्राइज भारत के पहले व्यक्ति…

PM नरेन्द्र मोदी को मिला सियोल पीस प्राइज भारत के पहले व्यक्ति…

7
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए साल 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने के प्रति आभार जताया है और साउथ कोरिया के साथ भारत के गहरे संबंधों के मद्देनजर इसे स्वीकार किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने बुधवार शाम को ट्वीट किया, ‘‘इस महान सम्मान के लिये सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन का शुक्रिया. मैं अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों की तरफ से यह पुरस्कार विनम्रता से स्वीकार करता हूं. यह संपूर्ण मानवजाति की भलाई, प्रगति, समृद्धि और शांति के लिए नए भारत के योगदान को मान्यता है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, “विश्व ने स्वीकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ’मोदीनॉमिक्स’ के माध्यम से भारत और विश्व में उच्च आर्थिक वृद्धि, भारत में मानव विकास सुधार और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान के लिए साल 2018 का प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया जाएगा”. मंत्रालय ने कहा कि सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन की ओर से मोदी को यह सम्मान आपसी सहमति से आगामी तारीखों में प्रदान किया जायेगा.

गौरतलब है कि 1990 में स्थापित हुए सियोल शांति पुरस्कार को, सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित हुए 24वें ओलंपिक की याद में दिया जाता है. ये पुरस्कार कोरियाई लोगों की, कोरियाई प्रायद्वीप और शेष विश्व में शांति बनाए रखने की आशा को प्रदर्शित करता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार समिति ने प्रधानमंत्री के अमीर और गरीब लोगों के बीच सामाजिक और आर्थिक विषमता को कम करने का श्रेय ’मोदीनॉमिक्स’ को देते हुए भारत और विश्व की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि में उनके योगदान की पहचान की है.

पुरस्कार समिति ने भ्रष्टाचार विरोधी कदमों और नोटबंदी के उपायों के माध्यम से सरकार को साफ सुथरा बनाने की दिशा में मोदी के प्रयासों की प्रशंसा भी की है. समिति ने उन्हें ’एक्ट ईस्ट नीति’ और ’मोदी सिद्धांत’ के माध्यम से क्षेत्रीय एवं विश्व शांति के लिए संसार के देशों के लिए सक्रिय नीति अपनाने का भी श्रेय दिया है. गौरतलब है कि मोदी विश्व के ऐसे 14वें व्यक्ति होंगे जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है. उनसे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय राहत प्रदाता संगठन डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स को ये सम्मान दिया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here