Home फिल्म जगत New Movie Trailer: ”भैय्याजी सुपरहिट”….

New Movie Trailer: ”भैय्याजी सुपरहिट”….

12
0
SHARE

सनी देओल की फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें भी सनी देओल कॉमेडी के एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में सनी देओल की दो ह‍िरोइन हैं, एक प्रीत‍ि ज‍िंटा दूसरी अमीषा पटेल.प्रीति ज‍िंटा और अमीशा पटेल काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. फिल्म कॉमेडी की फुल डोज देने के लिए अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी नजर आएंगे.

इसमें सनी देओल यूपी के डॉन हैं और उनका नाम भैय्या जी हैं. उनकी पत्नी के रोल में प्रीति ज‍िंटा हैं. सनी देओल को एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाता है जहां वो हिरोइन अमीशा पटेल से रोमांस भी करते दिखते हैं. इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार भी आ जाती है. लेकिन फिर व‍िलेन की एंट्री होती है, ज‍िनका नाम है हैलीकॉप्टर भईया. कहानी में एक बड़ी ट्व‍िस्ट भी है, सनी देओल फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है. फिल्म सिनेमाघरों में 23 नवंबर को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here