Home मध्य प्रदेश MP में राहुल के अनोखे रंग; बच्चे को खिलाई आइसक्रीम, बच्चियों के...

MP में राहुल के अनोखे रंग; बच्चे को खिलाई आइसक्रीम, बच्चियों के साथ ली सेल्फी…

7
0
SHARE

मध्यप्रदेश में चुनावी दौरे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गैरराजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहे हैं. राहुल गांधी इन दिनों दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. दिनभर की थकान के बाद कल शाम को एमपी के इंदौर में राहुल गांधी के अनोखे रंग देखने को मिले.

इंदौर खाने पीने के लिए जाना जाता है और उसकी 56 दुकान देशभर में मशहूर है. राहुल गांधी भी यहां पर खाने पीने के लिए पहुंचे. राहुल गांधी ने ना सिर्फ व्यंजन को तैयार होते हुए देखा बल्कि बड़े ही चाव से उन्हें चखा भी. इसी दुकान में राहुल गांधी ने एक बच्चे को आइसक्रीम भी खिलाई. सेल्फी लेने पहुंची बच्चियों को भी राहुल गांधी ने निराश नहीं किया, बल्कि उन्होंने बच्चियों के हाथ से फोन लेकर खुद सेल्फी ली.

राहुल गांधी अपनी पूरी टीम के साथ 56 दुकान पहुंचे थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी यहां मौजूद थे. दिन में तो राहुल कुर्ता पायजामा में दिखे लेकिन 56 दुकान में वो जींस और टीशर्ट में नजर आए. यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष सीधे जनता बीच नजर आए हैं. इससे पहले भोपाल में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here