Home Una Special CM 4 और 5 को ऊना दौरे पर..

CM 4 और 5 को ऊना दौरे पर..

14
0
SHARE

ऊना। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का चार और पांच नवंबर को ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। वे 4 नवंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पांच नवंबर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के अंब में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनसमस्याएं भी सुनेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए ऊना विधानसभा क्षेत्र की देहलां लोअर पंचायत के सामुदायिक भवन सदियाणा टौब्बा में चार नवंबर को होने वाला जनमंच कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। अब ये कार्यक्रम 11 नवंबर को देहलां लोअर के स्कूल प्रांगण में होगा। 11 नवंबर को होने वाले जन मंच कार्यक्रम को लेकर लोगों को पुन: जागरूक किया जाएगा। लोगों की जानकारी के लिए प्रचार वाहन को दोबारा चिह्नित पंचायतों में भेजा जाएगा। प्रजापति ने कहा कि चार और 5 नवंबर को मुख्यमंत्री के ऊना जिला के लिए प्रस्तावित दौरे के दौरान लोग समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here