Home Bhopal Special गोविंदपुरा सीट पर सस्पेंस अब भी बरकरार, बीजेपी के 177 उम्मीदवारों के...

गोविंदपुरा सीट पर सस्पेंस अब भी बरकरार, बीजेपी के 177 उम्मीदवारों के नाम घोषित…

8
0
SHARE
दरअसल, गुरूवार को कयास लगाये जा रहे थे कि बीजेपी-कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर सकती है, लेकिन देर रात तक इंतजार के बाद इसे टाल दिया गया था, जबकि कांग्रेस की सूची का अब भी इंतजार है. बीजेपी कांग्रेस दोनों एक दूसरे की काट खोज रही थी और आखिरी वक्त में बीजेपी कांग्रेस दोनों एक दूसरे का मुंह देख रही थी, फिलहाल बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कई मंत्रियों तक का पत्ता साफ कर दिया है. हालांकि, सबसे सेफ सीट मानी जाने वाली गोविंदपुरा पर बीजेपी अब भी सस्पेंस में है क्योंकि राजधानी की सिर्फ यही एक सीट है, जिस पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, बाकी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार है, जबकि बाकी छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिया है. इस सूची ने कइयों की दिवाली काली कर दी है क्योंकि कई विधायकों के अलावा मंत्री का भी पत्ता साफ कर दिया गया है. हालांकि, आखिरी वक्त में पत्ते खोलने के पीछे बीजेपी की रणनीति रही है कि टिकट पाने का सपना देख रहे संभावितों को विरोध का मौका न मिल सके, यही वजह है कि बीजेपी आखिर दौर में अपने पत्ते खोली है, हालांकि कयास लगाये जा रहे थे कि बीजेपी कांग्रेस की सूची देखने के बाद अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है, लेकिन अब कांग्रेस बीजेपी की रणनीति की काट निकालेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here