Home फिल्म जगत Badhaai Ho का जादू कायम, तीसरे हफ्ते होगी 100 करोड़ क्लब में...

Badhaai Ho का जादू कायम, तीसरे हफ्ते होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री..

9
0
SHARE

आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव की फिल्म “बधाई हो” दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस तरह ये फिल्म अब तक 94 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. तय है कि बधाई हो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली आयुष्मान के करियर की पहली फिल्म बन जाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे हफ्ते में बधाई हो की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. दूसरे हफ्ते में गुरुवार तक फिल्म ने कुल 28.15 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनिवार को 6.60 करोड़, रविवार को 8.15 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, मंगलवार को 2.50 करोड़, बुधावार को 2.35 करोड़ और गुरुवार को 2.55 करोड़ की कमाई दर्ज हुई. भारतीय बाजार में अब तक ये फिल्म कुल 94.25 करोड़ कमा चुकी है.

भारतीय बाजार में फिल्म ने पहले हफ्ते में 66.10 करोड़ की कमाई की थी. बधाई हो सुपर डुपर हिट है. फिल्म की मौजूदा कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी तेज रफ्तार बनी रहेगी. उधर, चीन में रानी मुखर्जी की हिचकी ने भी अब तक अच्छा कलेक्शन निकाला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने 1 नवंबर तक चीन के बॉक्स ऑफिस पर 18.66 मिलियन डॉलर यानी करीब 136.32 करोड़ की कमाई दर्ज की. ये उल्लेखनीय है. हिचकी चीन में 12 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर सुई धागा की पांच हफ़्तों की कमाई का आंकड़ा भी जारी किया है. इसके मुताबिक़ पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 62.50 करोड़, दूसरे हफ्ते में 13.30 करोड़, तीसरे हफ्ते में 2.50 करोड़, चौथे हफ्ते में 55 लाख और पांचवे हफ्ते में 17 लाख दर्ज की गई. अब तक फिल्म ने 79.02 करोड़ की कमाई कर ली है.बताते चलें कि महज 20 करोड़ के बजट में बनी “बधाई हो” फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इससे पहले यह रिकॉर्ड “अंधाधुन” के नाम दर्ज था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक भारत में अंधाधुन का लाइफ टाइम कलेक्शन 61.15 करोड़ रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here