टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर अब दिवाली की तैयारियां में जुट गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से टी-20 सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें विराट कोहली को आराम दिया गया है. कप्तान कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में टीम से जुड़ेंगे.इस बीच विराट कोहली ने जरूरतमंद बच्चों के साथ दिवाली का जश्न मनाया. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोहली इन बच्चों के साथ डांस करते देखे गए
इस मौके पर विराट कोहली के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव, क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भी मौजूद थे.कार्यक्रम में मौजूद सभी खिलाड़ी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. कुर्ता-पायजामा और सदरी में दिखे खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ समय बिताकर इस कार्यक्रम को बेहद खास बना दिया.
विराट कोहली को अपने बीच पाकर ये बच्चे काफी खुश नजर आए. बच्चे भी अपने चहेते क्रिकेटरों से मिलने के लिए पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थेइससे पहले कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ करवाचौथ का पर्व मनाया था. दोनों की शादी के बाद यह पहला करवाचौथ पर्व था. और अब कोहली पत्नी संग दिवाली की तैयारियों में लग गए हैंविराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज में शिकस्त दी. भारत ने 3-1 से वनडे सीरीज जीतकर इंडीज टीम को बुरी तरह पस्त कर दिया. टीम इंडिया अब टी-20 सीरीज में मेहमान टीम को छकाने की तैयारी कर रही है
कप्तान कोहली का बल्ला भी इन दिनों आग उगल रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने लगातार 3 शतक (107, नाबाद 157 , 140 रन) जमाए. सीरीज में कुल 453 रन बनाने पर उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया. यह 7वां मौका था, जब कोहली को अपने वनडे करियर के दौरान यह अवॉर्ड हासिल हुआकोहली जिस तेजी से रन बना रहा हैं उससे साफ है कि वो जल्द ही दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक हैं, जबकि कोहली अब तक 62 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके हैं.