जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, हिमाचल प्रदेश के सोलंग वैली, उत्तराखंड के यमुनोत्री सहित कई इलाकों में खूबसूरत बर्फबारी हुई है. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भी नजारा शानदार हो गया है और सफेद चादर हर तरफ बिछी दिखीहिमाचल प्रदेश में मनाली के पास सोलंग वैली में भी पर्यटकों के लिए मौसम काफी अच्छा हो गया है. कुल्ले जिले में अच्छी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.
उधर, हिमाचल प्रदेश के केलॉन्ग से जिला प्रशासन ने 70 लोगों को रेस्क्यू किया है जो रोड बंद होने की वजह फंस गए थे. लाहौल स्पिति क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है.अधिकारियों ने बताया है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में 6 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, घाटी में ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर और अधिक बर्फबारी हुई.सोशल मीडिया पर भी पर्यटकों ने अलग-अलग इलाकों से बर्फबारी की फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वे मौसम का भरपूर लुत्फ उठाते नजर आते हैं