मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि बीजेपी का जहाज डूब रहा है और पार्टी कार्यकर्ता पलायन कर रहे हैं. पलायन के इस दौर में कांग्रेस के पास एक लंबी सूची है, जो कांग्रेस में आने के लिए लालायित हैं. जिसमें से एक बड़ा नाम मुख्यमंत्री के साले के रूप में सामने आया है. संजय सिंह ने आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सीएम के साले ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि किस तरह पार्टी में योग्य कैंडिडेट को छोड़कर रिश्तेदारी को महत्व दिया जाता है. बीजेपी में परिवारवाद चल रहा है. सलूजा के मुताबिक मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य ने उन पर लगे सारे आरोपों की पुष्टि कर दी है. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री कब कांग्रेस ज्वॉइन करने आते हैं.