राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज हरियाणा राज्य के अम्बाला में चमन वाटिका गुरूकुल के वार्षिक समारोह ‘सपन्दनम’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राएं पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि बालिका शिक्षा से समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है।
आचार्य देवव्रत ने कहा कि आज लड़कियां उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना रास्ता स्वयं बना रही हैं। उन्होंने कहा कि यह गुरूकुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ से प्रेरित होकर आरम्भ किया गया है तथा अपने चार वर्ष के छोटे-से कार्यकाल में इस गुरूकुल ने कई मील पत्थर हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त लड़कियां खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं तथा वे इस गुरूकुल के माध्यम से नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान चलाना कोई कारोबार नहीं है बल्कि यह बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक मिशन है, जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई की यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्थान बनकर उभरेगा।
इससे पूर्व, हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ ने समारोह में अपने विचार रखें। माइक्रोटेक के निदेशक सौरभ गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया। विद्यालय प्रबन्धन समिति के सचिव ए.डी. गांधी ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। चमनवाटिका गुरूकुल की प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।